हिंडन एयरपोर्ट पार्किंग का ठीकरा फोड़ा जा रहा IAF पर, लेकिन सच्चाई कुछ और है

Wait 5 sec.

HINDON AIRPORT: उड़े देश के आम नागरिक (UDAN) स्कीम को एक क्रांतिकारी मुहीम के तौर पर देखा जाता है. देश के दूर दराज इलाके को एयर ऑपरेशन के साथ जोड़ देने के मकसद से UDAN प्रोग्राम की शुरूआत की थी. जिसके तहत सभी दूर दराज के इलाके को एयर कनेक्टिविटी से जो जाए. इसी तर्ज पर गाजियाबाद के महत्वपूर्ण एयर बेस को भी सिविल ऑपरेशन के लिए चुना गया.