हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक टूरिस्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास करीब 19 हजार रुपए फेंके दिए, जिनमें अलग-अलग नोट शामिल थे। युवक की पहचान सतीश कुमार नई दिल्ली के रहने वाले के रूप में हुई है। सूचना के अनुसार यह वाकया शुक्रवार करीब तीन बजे के आसपास पेश आया है, जब शिमला के रिज पर दिल्ली से आए एक टूरिस्ट ने अचानक रिज के महात्मा गांधी की प्रतिमा के आस-पास पैसे फेंक दिए। इसके बाद वहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान शिमला के रिज पर गश्त में तैनात पुलिस जवान ने टूरिस्ट को अपने साथ लेकर पुलिस कंट्रोल रूम ले गई, जहां पूछताछ की गई कि उसने ऐसा क्यों किया। टूरिस्ट ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर दान देता रहता है, लेकिन पैसे फेंकने के पीछे की वजह पूछी तो उसने कोई खास वजह नहीं बताई और कहा कि वो आज कुछ परेशान था इसलिए उसने फेंक दिए। दोस्तों के साथ घुसने आयापुलिस के अनुसार युवक दोस्तो के साथ शिमला घूमने आया है। जब उसने घटना को अंजाम दिया तो उस समय वह अकेला था। उसके दोस्तों से संपर्क किया। उन्होंने पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक कभी-कभी मानसिक रूप से परेशान हो जाता है और इस तरह की हरकतें करता है। पुलिस ने युवक को पैसे लोटा दिए है। SHO सदर धर्मसेन नेगी ने बताया कि युवक दोस्तों के साथ घूमने शिमला आया हुआ था। पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो उसके दोस्तों ने बताया कि युवक कभी कभी मानसिक रूप से परेशान रहता है। युवक से पूछताछ की जा रही है ।