Bihar SIR के बीच सिद्दीकी का 'आग' लगाने वाला बयान,BJP विरोध या खास सियासी चाल?

Wait 5 sec.

Bihar Chunav 2025: राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के दरभंगा में दिये गए एक बयान ने बिहार की सियासत में 'आग' लगा दी है. हिंदुओं को सेकुलरिज्म समझाने और बीजेपी को 'थेथर पार्टी' बताने वाले उनके बयान ने विवाद खड़ा कर दिया. सवाल यह कि क्या सिद्दीकी का यह बयान बिहार की सियासत को नया मोड़ देने वाला है?