जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन ने कई परिवारों को तबाह कर दिया. यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी मिंटू कश्यप का परिवार भी हादसे के चपेट में आ गया. इकलौते बेटे कार्तिक (मुन्नू) की मौत हो गई, जबकि पत्नी, बेटी गंभीर रूप से घायल हैं. अस्पताल से रोते हुए मिंटू ने भाई को फोन कर कहा- भइया, नाश हो गया… मुन्नू चला गया. घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा है.