विकीपीडिया पर बना कैरोल क्रिश्टिन फेयर का पेज कहता है कि वे थिंक टैंक रैंड कॉरपोरेशन में भी काम कर चुकी हैं. वह खरी-खरी विचारों के लिए जानी जाती हैं और नीतिगत मुद्दों पर ट्रंप की आलोचना करती रही हैं.