शादी हर लड़की के जीवन का खास सपना होता है. हर कोई चाहता है कि उसका शादी का दिन बिल्कुल परफेक्ट हो लेकिन जब यह ख्वाहिश हद से ज़्यादा बढ़ जाती है और दूसरों पर बोझ बनने लगती है, तो दिक्कत शुरू हो जाती है. हाल ही में एक दुल्हन (bride) ने अपनी सहेलियों यानी ब्राइड्समेड्स से ऐसा अजीबोगरीब डिमांड किया कि इंटरनेट पर लोग उसे “ब्राइडज़िला” कहकर ट्रोल करने लगे.