एक्टर दीपक तिजोरी ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहे. उनकी पर्सनल लाइफ में तब उथल-पुथल मच गई थी जब ये खबर सामने आई कि पत्नी शिवानी संग उनकी शादी वैलिड नहीं है. एलिमनी डिमांड, शादी से जुड़ा शॉकिंग खुलासा और पब्लिक में आरोप लगाना... सब चीजों की वजह से दीपक की शादीशुदा जिंदगी खबरों में रही थी. दीपक को निकाला था घर से बाहर?बॉलीवुड शादी की खबर के मुताबिक, दीपर तिजोरी 2017 में पत्नी शिवानी संग विवाद को लेकर खबरों में थे. खबरें थीं कि दीपक को उनके ही घर से बाहर निकाल दिया गया था. क्योंकि शिवानी को शक था कि एक्टर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था.शिवानी ने लगाए थे ये आरोपवहीं दीपक के लिए ये शॉकिंग था जब उन्हें पता चला कि शिवानी संग उनकी शादी लीगल नहीं है. क्योंकि शिवानी ने पहले पति से कभी तलाक ही नहीं लिया था. तब दीपक को एहसास हुआ कि उनका और शिवानी का रिश्ता जायज नहीं है. दीपक का आरोप था कि शिवानी पहले पति को तलाक दिए बिना उनके साथ 20 साल रहीं. वहीं शिवानी का कहना था कि दीपक को उनकी पहली शादी और तलाक नहीं होने के बारे में पहले से पता था. शिवानी ने कहा था कि दीपक उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे.इस विवाद के बीच खबरें थीं कि शिवानी दीपक ने एलिमनी मांग रही थी, जिस वजह से वो मुश्किल में आ गए थे. उन्होंने स्ट्रगलभरा दौर देखा. वहीं शिवानी अपनी बच्ची फ्यूचर के लिए एक्सपेंसेस मांग रही थीं. कुनिका ने भी दीपक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में रिएक्ट किया था.बता दें कि दीपक ने फैशन डिजाइनर शिवानी से शादी की थी. कबीर सदानंद उनके साले और कुनिका सदानंद उनकी साली थीं. कुनिका सदानंद को इन दिनों बिग बॉस 19 में देखा जा रहा है. शो में वो काफी चर्चा में हैं.ये भी पढ़ें- सौतेली मां मान्यता दत्त की तरह खूबसूरत हैं संजय की बेटी त्रिशाला, 10 तस्वीरों में देखें सिजलिंग लुक