अगर आपने 12वीं के बाद बीटेक करने का सपना देखा था, लेकिन किसी कारणवश जेईई मेन या सीयूईटी-यूजी की परीक्षा नहीं दे पाए, तो अब भी आपके पास मौका है. उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस साल बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं. इन्हें भरने के लिए अब बिना जेईई और सीयूईटी के भी दाखिला लेने की व्यवस्था की जा रही है.डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) प्रदेश के अधिकतर इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की जिम्मेदारी संभालता है. इस बार विश्वविद्यालय पहले ही पांच राउंड की काउंसलिंग करा चुका है. इन राउंड्स के जरिए करीब इकत्तीस हजार सीटें भर चुकीं, जबकि छठे राउंड में चार हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बावजूद लगभग सत्तर हजार सीटें खाली रह गईं. चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से करीब उन्नीस सौ सीटें सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी खाली हैं.स्पेशल काउंसलिंग इतनी बड़ी संख्या में सीटें खाली रहने के बाद अब विश्वविद्यालय ने इन्हें भरने के लिए स्पेशल काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया है. इस स्पेशल काउंसलिंग में दो राउंड होंगे. खास बात यह है कि इस प्रक्रिया में केवल जेईई और सीयूईटी स्कोर ही नहीं, बल्कि 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर भी प्रवेश दिया जाएगा. यानी जिन छात्रों ने अब तक कोई प्रवेश परीक्षा नहीं दी थी, वे भी आवेदन कर सकते हैं.यह भी पढ़ें : देशभर में हर तीसरा छात्र ले रहा प्राइवेट कोचिंग, शहरी इलाकों में खर्च ज्यादा: शिक्षा सर्वेपहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम डेट 28 अगस्त तय की गई है. इसके बाद 31 अगस्त तक छात्र अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुन सकेंगे. सीटों का आवंटन 2 सितंबर को किया जाएगा. इसके तुरंत बाद दूसरा राउंड शुरू होगा, जिसमें 7 और 8 सितंबर को रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करनी होगी. इसके बाद 10 सितंबर तक च्वाइस फिलिंग होगी और 11 सितंबर को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा.इनके लिए राहत की खबरयह फैसला उन हजारों छात्रों के लिए राहत की खबर है, जो किसी कारणवश राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए. अक्सर ऐसा होता है कि कई छात्र एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करते हैं लेकिन किसी वजह से परीक्षा से चूक जाते हैं या बेहतर स्कोर हासिल नहीं कर पाते. ऐसे में उनका बीटेक का सपना अधूरा रह जाता है. मगर इस बार विश्वविद्यालय ने 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिले का रास्ता खोलकर उन छात्रों को भी मौका दे दिया है.यह भी पढ़ें : पटना हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर बनने का सुनहरा मौका, 111 पदों पर निकली भर्ती