Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने बेटी संग मंदिर में किए बप्पा के दर्शन, तस्वीरें वायरल

Wait 5 sec.

 गणेश चतुर्थी पूरे भारत में भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है, जो विघ्नहर्ता और बुद्धि व समृद्धि के देवता हैं.हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया है. वहीं  कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने भी इस खास मौके पर अपनी छोटी बेटी इनाया खेमू के साथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और उत्सव मनायायगणेश चतुर्थी पर सोहा-कुणाल ने बेटी संग मंदिर में की बप्पा की पूजाकुणाल ने सोशल मीडिया पर गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की झलक शेयक की है. तस्वीरों में, परिवार मंदिर में खूबसूरती से सजी मूर्ति के सामने हाथ जोड़े खड़ा दिखाई दे रहा है. एक अन्य तस्वीर में, वे उत्सव के माहौल में डूबे हुए प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सोहा सिंपल रेड कलर के कुर्ते में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं वहीं कुणाल पर्पल कुर्ते में जंच रहे हैं जबकि इस जोड़े की बेटी इनाया पिंक शरारा में प्यारी लग रही हैं.      View this post on Instagram           A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)दोनों धर्मों का पालन करने पर फैंस ने की कपल की तारीफजैसे ही कुणाल खेमू ने तस्वीरें शेयर कीं, फैन्स कमेंट सेक्शन में पहुंच गए और कपल की तारीफ करने लगे. एक ने लिखा, "मुझे बहुत अच्छा लगता है कि वे दोनों धर्मों का इतनी खूबसूरती से पालन करते हैं. दुनिया को यह दिखाने के लिए शुक्रिया कि सभी धर्मों का सम्मान करना कोई बड़ी बात नहीं है." एक और ने कहा, "मुझे यह परिवार बहुत पसंद है."कुणाल खेमू वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो कुणाल खेमू अपने निर्देशन की पहली फिल्म, मडगाँव एक्सप्रेस की सक्सेस के बाद से ही बुलंदियों पर हैं. इस फिल्म में दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया था. अभिनेता-निर्देशक को हाल ही में ज़ी सिने अवार्ड्स समारोह में बेस्ट न्यूकमर निर्देशक का पुरस्कार मिला था. इस साल के IIFA में भी उन्हें उनके डायरेक्शन स्किल के लिए सम्मानित किया गया था. इसके बाद, कुणाल को सिंगल पापा नाम की एक ओटीटी प्रोडक्शन में कास्ट किया गया है.  वही सोहा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार नुसरत भरुचा स्टारर छोरी 2 में देखा गया था. वहीं उन्होंने हाल ही में ‘ऑल अबाउट हर’  पॉडकास्ट भी लॉन्च किया है.ये भी पढ़ें:-Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर पहननी है नौवारी साड़ी, बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की तमाम एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन