एक्टर-फिल्ममेकर कमल हासन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. कमल हासन के लव अफेयर को लेकर उनकी बेटी श्रुति हासन ने रिएक्ट किया है. अपनी फिल्म कुली को प्रमोट करते हुए श्रुति ने बताया कि कमल हासन को अपर्णा सेन से प्यार था.श्रुति हासन ने सत्यराज को बताया था कि कमल हासन ने एक्ट्रेस को इम्प्रेस करने के लिए बंगाली सीखी थी. वो एक्ट्रेस अपर्णा सेन के प्यार में थे. श्रुति और सत्यराज ने बातचीत में कहा कि कमल अपने क्राफ्ट को लेकर बहुत सीरियस हैं. इस दौरान ये बात सामने आई कि कमल ने बंगाली भाषा में एक फिल्म करने के लिए बंगाली सीखी थी. सत्यराज ने ये भी बताया कि अपने पिता की तरह श्रुति भी कई भाषाएं जानती हैं.श्रुति हासन ने खोला कमल का राजश्रुति ने बताया, 'नहीं, नहीं. क्या आपको पता है कि पापा ने बंगाली क्यों सीखी थी? क्योंकि उस वक्त वो अपर्णा सेन के प्यार में थे. वो उन्हें इंप्रेस करना चाहते थे, बंगाली सीखकर. उन्होंने फिल्मों के लिए बंगाली नहीं सीखी.' View this post on Instagram A post shared by Aparna Sen (@rinasen1945gmail.com7)आगे बात करते हुए श्रुति ने ये भी बताया कि कमल उनसे इतने इंप्रेस थे कि उन्होंने फिल्म "हे राम" में रानी का नाम भी उनके नाम पर रखा था. श्रुति ने आगे कहा, "यहां तक कि "हे राम" में भी रानी मुखर्जी का नाम उनके नाम पर अपर्णा रखा गया है."फिल्म हे राम को कमल हासन ने लिखा, डायरेक्ट किया और प्रोड्यूस किया. फिल्म में कमल हासन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और नसीरुद्दीन जैसे एक्टर्स ने एक्ट किया. फिल्म विवादों में रही थी.कमल को पिछली बार फिल्म मणि रत्नम की फिल्म ठग लाइफ में देखा गया था. वहीं श्रुति को रजनीकांत की फिल्म कुली में देखा जा रहा है.ये भी पढ़ें- पल्लू गिराकर, कैमरे पर ब्लाउज पहनकर, बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट के वीडियोज वायरल, फेक संस्कारी इमेज का हुआ पर्दाफाश