संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त ने सोशल मीडिया पर हाल ही में फैमिली के खिलाफ क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया है कि ऐसी फैमिली के साथ नहीं रहना चाहिए जो आपको शोषण करे. इसी बीच संजय दत्त का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में आ गया है जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वो अपनी बेटी को एक्ट्रेस क्यों नहीं बनाना चाहते थे. संजय दत्त ने 2012 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बेटी त्रिशाला को बॉलीवुड में लाने के प्लान पर खुलकर बात की थी.भड़के थे सोशल मीडिया यूजर्ससंजय दत्त ने बताया कि वो अपनी बेटी की इंडस्ट्री में आने की इच्छा से काफी ज्यादा परेशान थे. संजय दत्त ने आगे कहा,' वो एक फोरेंसिग वैज्ञानिक है, उसके पास काफी अच्छी जॉब है. . ऐसे में मैं क्यों चाहूंगा कि वो इंडस्ट्री में आए और अपनी कमर मटकाए.' संजय दत्त की इन बातों को सुनने के बाद सोशल मीडिया य़ूजर्स काफी भड़क गए थे.संजय दत्त की हुई थी आलोचनालोगों ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को नीचा देखने के लिए संजय दत्त की काफी आलोचना की थी. एक अन्य यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा था,'संजय दत्त नहीं चाहते कि उनकी बेटी के संग भी वैसा ही व्यवहार हो जैसा वो अन्य महिलाओं के संग किया करते थे.' एक और यूजर ने लिखा था,'समझ सकते हैं, क्या होगा अगर वो दत्त जैसे व्यक्ति से अपने करियर के दौरान मिले.'नाना-नानी के पास रहती हैं त्रिशालाबता दे संजय दत्त ने पहली शादी ऋचा शर्मा संग की थी. त्रिशाला अपने नाना-नानी के साथ ही यूएस में रहती हैं. त्रिशाला सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक ग्लैरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि ग्लैमर में त्रिशाला बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से चार कदम आगे हैं.ये भी पढ़ें:-Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: घर की नौकरानी पर दिल हार बैठेगा तुलसी का बेटा, सालों बाद होगा मंदिरा का जिक्र