ओडिशा: दुदमा झरने में बहा 22 साल का YouTuber पांच दिन से लापता, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Wait 5 sec.

सागर कुंडू नामक यूट्यूबर 23 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ दुदुमा झरने पर रील बनाने गया था। बढ़ते जलस्तर के बारे में अपने दोस्तों की ओर से बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद वह झरने में उतर गया और वह तेज धार में बह गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे।