Mahakal Bhang Shringar: उज्जैन के महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल के शृंगार में अब तीन किलो से अधिक भांग का उपयोग नहीं किया जाएगा। मंदिर समिति ने यह निर्णय ज्योतिर्लिंग का क्षरण रोकने के लिए लिया है। पहले शृंगार में पांच से सात किलो भांग का उपयोग होता था। अब मंदिर में तौल कांटा लगाया जाएगा ताकि भांग की मात्रा अधिक न होने पाए।