दम तोड़ने से पहले जोया का बयान रहस्यमयी! पुलिस के लिए अब 'ब्लाइंड केस' क्यों?

Wait 5 sec.

Patna School Girl Death: पटना के गर्दनीबाग में आमला टोला कन्या विद्यालय में पांचवीं कक्षा की छात्रा जोया परवीन की स्कूल के बाथरूम में जलने से मौत ने सनसनी मचा दी. परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए केरोसिन डालकर जलाने का दावा किया है. इस बीच जोया का आखिरी बयान रहस्यमयी है, जिसमें उसने किसी को नहीं पहचाना. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तो लिया है, लेकिन मामला अब तक ब्लाइंड केस बना हुआ है. यानी इस केस की गुत्थी सुलझाने के लिए सुराग नहीं मिल पा रहे हैं.