Asia Cup 2025 के प्रोमो को लेकर क्यों हो रहा है विवाद, फैंस ने दी बायकॉट करने की धमकी

Wait 5 sec.

क्रिकेट एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 8 टीमों के साथ 9 सितंबर से यूएई में इसका आयोजन शुरू होगा. भारत में ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने एशिया कप का आधिकारिक प्रोमो जारी कर दिया है, जो विवादों में है. प्रोमो में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के रोमांच को दर्शाया गया है, जिसको लेकर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. प्रोमो में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को मैच खेलते हुए दर्शाया गया है और इसमें वीरेंद्र सहवाग भी हैं.एशिया कप 2025 के प्रोमो के जरिए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के रोमांच को फिर से बढ़ाने की कोशिश की गई है. बता दें कि पहलगाम हमले के बाद इस मैच को रद्द करने की मांग उठी थी लेकिन अब ये मैच हो रहा है. ऐसे में इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर फिर से तूफान खड़ा कर दिया है, इस पर तीखी प्रतिक्रया देखने को मिल रही है.एशिया कप 2025 का प्रोमोएशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखते हुए लोगों को दिखाया गया है. शाहीन शाह अफरीदी की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव छक्का मारकर भारत को मैच जिताते हैं, जिसके बाद एक मुस्लिम अंकल बाहर निकलते हैं तो एक छोटी बच्ची कहती है कि दादू हम जीत गए. अंकल बहुत खुश हो जाते हैं और फिर वीरेंद्र सहवाग आकर अंकल से कहते हैं कि ऊपर वाले ने आपकी सुन ली. और फिर सभी ख़ुशी मनाते हैं और सहवाग कहते हैं. बात टीम इंडिया की है, 140 करोड़ धड़कनें एक साथ धड़केंगी.Shame on you Sony sports !— ExtraSpiceAni (@ShrivastavAni) August 26, 2025सोशल मीडिया पर दिखी नाराजगीइस प्रोमो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक खेमा ऐसा भी है, जो एशिया कप का बायकाट करने की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की ही आलोचना कर रहे हैं.Boycott asia cupBoycott sonyliv pic.twitter.com/FzwTEQvIE2— Rajat sharma (@rajatzzzzz) August 25, 2025भारत और पाकिस्तान कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती है, लेकिन आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें आपस में खेलती हैं. एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को दुबई में होना है.We will Boycott pic.twitter.com/FCQ7ZcqaHU— Surenddra verma (@mrsurendra) August 25, 2025