अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना की 18 वर्षीय काइरी मार्टिन का बालों को ब्लॉन्ड कराने का सपना उसकी ज़िंदगी का सबसे दर्दनाक अनुभव बन गया. काइरी, जो एक नर्सरी वर्कर हैं. बालों के ट्रीटमेंट के दौरान ऐसा हुआ कि कोई सोच भी नहीं सकता.