जम्मू-कश्मीर के कटरा में अर्धकुमारी के पास वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के बीच हुए भूस्खलन में 36 लोगों की मौत और कई घायल हो गए. राहत व बचाव अभियान जारी है क्योंकि आशंका है कि कई लोग अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं. लगातार बारिश से जम्मू-कश्मीर और उत्तर पंजाब में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है. पुल टूट गए, बिजली व मोबाइल नेटवर्क ठप हो गए और 3,500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.