War 2 Box Office Collection Day 14: दो हफ्ते पूरे हो गए लेकिन‘वॉर 2’ नहीं वसूल पाई बजट, 14 दिनों का कलेक्शन देख माथा पिट रहे मेकर्स!

Wait 5 sec.

अयान मुखर्जी और वाईआरएफ का ‘वॉर 2’ के लिए कोलैबोरेशन उम्मीद के मुताबिक़ कामयाब नहीं रहा. इस फिल्म के वीएफएक्स की को आलोचना हुई ही वहीं इसकी कहानी भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, जिसकी वजह से ये बॉक्स ऑफिस पर यह बुरी तरह फ्लॉप रही. फिलहाल दूसरे हफ्ते में ‘वॉर 2’ लगातार मंदी से जूझ रही है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?‘वॉर 2’ ने 14वें दिन कितनी की कमाई? ‘वॉर 2’ ने14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इसने स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का भरपूर फायदा उठाया और शानदार कलेक्शन भी किया लेकिन उसके बाद से इसकी कमाई पटरी से उतर गई और ये डबल डिजीट में कमाई करने को तरस गई. अब तो दूसरे हफ्ते में आलम ये है कि ‘वॉर 2’ बमुश्किल चंद करोड़ की कमाई कर पा रही है. हैरानी की बात ये है कि ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर का स्टारडम भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रहा है. इसी के साथ इस बड़े बजट की फिल्म का भट्टा बैठ चुका है.इन सबके बीच फिल्म की कमाई पर गौर करें तो पहले हफ्ते में इसने 204 .25 करोड कमा लिए थे. वहीं इसके बाद 9वें दिन इसने 4 करोड़, 10वें दिन 6.85 करोड़, 11वें दिन 7.25 करोड़, 12वें दिन 2.15 करोड़ और 13वें दिन 2.75 करोड़ की कमाई की.वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.इसी के साथ ‘वॉर 2’ की 14 दिनों की कमाई अब 229.75 करोड़ रुपये हो गई है.‘वॉर 2’ 250 करोड़ से कितनी दूर‘वॉर 2’ अब बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए खूब संघर्ष कर रही है. फिल्म की कमाई हर दिन घट रही है. हैरानी का बात ये है कि रिलीज के दो हफ्ते पूरे हो जाने के बाद भी ये अपना बजट (400 करोड़) नहीं वसूल पाई है. यहां तक कि ये 250 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. 250 करोड़ बनने के लिए भी इसे 21 करोड़ चाहिए. फिल्म की कमाई में तीसरे वीकेंड पर उछाल भी आता है तब भी ये इस आंकड़े को नहीं छू पाएगी. ऐसे में इस फिल्म का बंटाधार हो चुका है.ये भी पढ़ें-संजय दत्त की 3 शादियों से कितने बच्चे? बड़ी बेटी की उम्र तो 37 साल, जानें फैमिली के बारे में सब कुछ