Ucchi Pillayar Temple Story : गणेशोत्सव का प्रारंभ गणेश चतुर्थी से हो गया है. गणेशोत्सव के अवसर पर आज हम आपको उचिप्पिलैयार गणेश मंदिर के बारे में बता रहे हैं, जहां गणपति 1400 सालों से विराजमान हैं. जो इस मंदिर में गणेश चतुर्थी की पूजा कर लेता है, उसके असंभव कार्य भी संभव और सफल होते हैं. आइए जानते हैं कि उचिप्पिलैयार गणेश मंदिर की रोचक कथा.