निक्की की बहन कंचन के बयान और CCTV में फर्क, पुलिस का गहराया शक; घटना के समय बंद थे सेकंड फ्लोर के कैमरे

Wait 5 sec.

निक्की हत्याकांड में लगातार नए वीडियो सामने आने के बाद से जांच की सुई पूरी तरह से घूम गई है। निक्की की बहन कंचन इस केस में अहम किरदार है क्योंकि वो घर के अंदर मौजूद थी और उसके स्टेटमेंट और सीसीटीवी में बहुत फर्क है।