बिहार की रहने वाली पॉपुलर सिंगर मैथिली ठाकुर की आवाज के सैंकड़ों दीवाने हैं. अलग-अलग उत्सवों में अपनी आवाज से समा बांधने वाली मैथिली अब मुकेश अंबानी के घर तक पहुंच गई हैं. मैथिली ना सिर्फ अंबानी परिवार के गणेश उत्सव का हिस्सा बनीं, बल्कि उन्होंने एंटीलिया चा राजा की स्थापना पर अपने गीतों से माहौल खुशनुमा भी बना दिया.अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी और हैवी गोल्डन जूलरी पहने वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. View this post on Instagram A post shared by Maithili R Thakur (@maithilithakur)अनंत अंबानी ने मैथिली संग दिए पोजमैथिली ठाकुर के साथ कई फोटोज में अनंत अंबानी भी पोज देते नजर आ रहे हैं. पोस्ट के साथ कैप्शन में मैथिली ने लिखा- 'अत्यंत सरल स्वभाव के धनी, अंबानी परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं.'बता दें कि अंबानी परिवार हर साल धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाता है. इस बार भी उन्होंने अपने घर एंटीलिया में गणपति बप्पा को स्थापित किया है. खुद अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका अंबानी बप्पा को घर लेकर आए थे. ऐसे में कई सेलेब्स भी बप्पा के दर्शन करने एंटीलिया पहुंचे थे.मानसी पारेख ने लिया एंटीलिया चा राजा का आशीर्वादएक्ट्रेस मानसी पारेख अपने पति और बेटी के साथ एंटीलिया चा राजा का आशीर्वाद लेने एंटीलिया पहुंची थीं. गुलाबी रंग के सूट में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही थीं. वहीं उनकी बेटी पीले रंग का सूट पहने नजर आईं. मानसी ने फैमिली संग अनंत अंबानी और राधिका अंबानी के साथ पोज भी दिए. इस दौरान अनंत अंबानी ब्लू शेरवानी पहने खूब जच रहे थे. वहीं गुलाबी सूट पहने राधिका भी काफी खूबसूरत दिख रही थीं.