टैरिफ के बाद Donald Trump ने फिर चली भारत के खिलाफ चाल, जानें नया प्लान

Wait 5 sec.

Donald Trump प्रशासन ने छात्रों, सांस्कृतिक आदान-प्रदान प्रतिभागियों और पत्रकारों के लिए वीजा अवधि सीमित करने का प्रस्ताव रखा है। एफ और जे वीजा चार वर्ष से अधिक नहीं होंगे, जबकि आई वीजा 240 दिन तक सीमित होगा। चीन के नागरिकों के लिए यह अवधि 90 दिन रखी गई, जिस पर चीन ने विरोध जताया।