क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. वहीं भारत का ये सबसे ज्यादा पसंदीदा खेल है. भारत में हर गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेलते हुए लोग दिख जाते हैं. गली क्रिकेट में हम खुद अपने कुछ नियम बना लेते हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले से ही नियम तय रहते हैं. ऐसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट में पिच की लंबाई भी तय होती है. वहीं गली-मोहल्लों में खेले जाने वाले क्रिकेट में पिच की दूरी अक्सर अंदाजे से तय होती है.इंटरनेशनल क्रिकेट पिच की लंबाईइंटरनेशनल क्रिकेट में पिच की लंबाई 22 गज यानी 20.12 मीटर (66 फीट) होती है. यह दूरी गेंदबाज के हाथ से छोड़ी गई गेंद और बल्लेबाज तक पहुंचने के बीच का सही फासला तय करती है. वहीं, पिच की चौड़ाई 10 फीट यानी 3.05 मीटर रखी गई है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी इसी तय पिच के अंदर होती है. इसके बाहर फेंकी गईं गेंद को डेड बॉल करार दिया जाता है.ICC ने यह भी तय किया है कि पिच पर दोनों छोर पर क्रीज की सही मार्किंग होनी चाहिए. बॉलिंग क्रीज, पॉपिंग क्रीज और रिटर्न क्रीज का नाप भी निश्चित होता है. बल्लेबाज को रन आउट या स्टंपिंग जैसे फैसले इन्हीं क्रीज के आधार पर मिलते हैं.गली क्रिकेट में क्या होता है?गली क्रिकेट में पिच की कोई तयशुदा लंबाई नहीं होती. कई बार खिलाड़ी अपने हिसाब से 15–20 कदम चलकर पिच बना लेते हैं और खेल शुरू कर देते हैं. ऐसे में बल्लेबाज और गेंदबाज को उतनी बैलेंस्ड चुनौती नहीं मिलती, जितनी प्रोफेशनल क्रिकेट में होती है. गली क्रिकेट मजेदार जरूर होता है, लेकिन वहां नियम खिलाड़ियों की सुविधा और जगह के हिसाब से बदल जाते हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा नहीं होता है. वहां पर बनाए गए नियम हर एक मैच में पूरे विश्व भर में फॉलो किए जाते हैं.यह भी पढ़ें- एशिया कप में भारत के खिलाफ खेलेगा यह हिंदू भारतीय क्रिकेटर? गाजियाबाद के खिलाड़ी का हुआ चयन