ब्रिटेन में एक दंपति ने जब 400 साल पुराने घर को खरीदा तो उन्हें अंदाज़ा भी नहीं था कि उनके नए घर के आंगन में सदियों पुराना एक अद्भुत राज़ छिपा हुआ है. ओलिविया और जैक मनरो ने सोशल मीडिया पर अपने ऐतिहासिक घर की मरम्मत की यात्रा साझा करते हुए बताया कि किस तरह उन्हें अपने बगीचे में एक 72 फीट गहरा कुआं "सिर्फ संयोग से" मिल गया.