Jungle News: गुस्से में हाथी ने पलट डाला एक मिनी ट्रक, इंसानों के लिए है संदेश

Wait 5 sec.

Jungle news: एक तेजी से हो रहे वायरल वीडियो में एक हाथी गुस्से में एक मिनी ट्रक को पलट रहा है. यह ना केवल उसका गुस्सा है, बल्कि बताता है कि हाथी इंसानों के दखल की वजह से कितने तनाव में हैं. रिटायर्ड वन अधिकार सुशांत नंदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इंसान का हाथियों के आवास में दखल की समस्या को उठाने की कोशिश की है.