Bhopal Crime: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने भोपाल रेलवे स्टेशन से 24.186 किलोग्राम विदेशी गांजे के साथ दो लोगों को पकड़ा है। ऑपरेशन वीड आउट के तहत हुई कार्रवाई में करोड़ों के हाइड्रोपोनिक गांजे (मारिजुआना) के साथ करीब एक करोड़ की नकदी पकड़ी गई। पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अब सामने आया है कि नशे की इस खेप को थाईलैंड से मंगाकर पंजाब भेजा जा रहा था।