वनडे वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश का 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित, 17 साल का प्लेयर मचाएगा तहलका

Wait 5 sec.

महिला एकदिवसीय वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया है. टीम की कमान नियमित कप्तान निगर सुल्ताना जोती करेंगी, नाहिदा अख्तर को उपकप्तानी का भार सौंपा गया है. इस स्क्वाड में 17 वर्षीय निशिता अख्तर को भी जगह मिली है, जिन्हें अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 2 मैचों का अनुभव है. निशिता के अलावा 19 वर्षीय सुमैया अख्तर पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी, जो मार्च 2024 के बाद टीम में वापसी करेंगी.रुबया हैदर ने तो अब तक अपना एकदिवसीय क्रिकेट डेब्यू तक नहीं किया है और 6 टी20 मैचों में सिर्फ 58 रन बनाए हैं. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए उनपर भरोसा दिखाया है. चीफ सेलेक्टर सज्जाद अहमद मनसूर ने बताया कि पिछले 6 महीनों के प्रदर्शन के आधार पर रुबया का सेलेक्शन हुआ है.17 वर्षीय निशिता अख्तर टीम की सबसे युवा खिलाड़ी होंगी. वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड: निगर सुल्ताना जोती (कप्तान), नाहिदा अख्तर (उप-कप्तान), फरजाना हक, रुब्या हैदर झेलिक, शर्मिन अख्तर सुप्ता, शोभना मोस्तरी, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, राबेया खान, मारुफा अख्तर, फरिहा इस्लाम त्रिस्ना, शंजीदा अख्तर माघला, निशिता अख्तर निशि, सुमैया अख्तर अपडेट जारी है...