व्यापारी एसोसिएशन ने क्षेत्रीय विधायक मालिनी गौड़ और महापौर पुष्यमित्र भार्गव से भी मुलाकात की। लिखित में अपना ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कहा 80 दुकानों को पुरातन बताने का दावा भी तथ्यों से परे हैं। सराफा में चाट-चौपाटी के लिए दुकानों के लिए ओटले किराए पर नहीं देने का ऐलान व्यापारी कर चुके हैं। इससे 1 सितंबर से चाट-चौपाटी बंद होने की स्थिति बनती दिखी।