Reported by:शंकर आनंदWritten by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:August 23, 2025, 21:34 ISTएसबीके सिंह एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली का महानिदेशक (कारागार) नियुक्त किया गया है. एक सरकारी आदेश से यह जानकारी सामने आई है. एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह महानिदेशक (होमगार्ड) का प्रभार संभाल रहे थे. उन्हें गृह मंत्रालय की ओर से 31 जुलाई को जारी आदेश के तहत दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.बृहस्पतिवार को 1992 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा, जो महानिदेशक (कारागर) के पद पर कार्यरत थे, को दिल्ली पुलिस आयुक्त बनाया गया. वह सिंह की जगह लेंगे, जो सिर्फ 21 दिनों तक इस पद पर रहे. वहीं, सिंह अब गोलचा के स्थान पर डीजी (कारागार) का पद संभालेंगे.सरकारी आदेश के मुताबिक, “माननीय उपराज्यपाल ने एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह, जो महानिदेशक (होमगार्ड) का प्रभार संभाल रहे थे, को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर महानिदेशक (कारागार) के पद पर नियुक्त किया है.”पुलिस आयुक्त के रूप में गोलचा की नियुक्ति दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को उनके सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के एक दिन बाद हुई. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इस नियुक्ति का हमले से कोई लेना-देना नहीं है.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homedelhiIPS अफसर SBK सिंह बने तिहाड़ जेल के DG,21 दिनों तक दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी रहेऔर पढ़ें