शहडोल में यूरिया की कालाबाजारी करने वाले दो समिति प्रबंधक निलंबित, कलेक्टर ने की कार्रवाई

Wait 5 sec.

खाद वितरण के लिए पीओएस मशीन का उपयोग नहीं किया गया। भौतिक निरीक्षण में गोदाम में स्टाक शून्य मिला, जबकि मशीन में 14.58 टन यूरिया स्टाक प्रदर्शित हो रहा था। 13 बोरी यूरिया का कोई रिकार्ड नहीं मिला। प्रशासन ने इसे स्पष्ट रूप से कालाबाजारी करार दिया और राजेश अवस्थी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इन्हें भी केंद्रीय सहकारी बैंक शहडोल में अटैच कर दिया।