समिति प्रबंधक संतोष चौबे ने सहायक राजेश पांडेय एवं वेयर हाउस सहजपुर के संचालक दिव्यांश तिवारी के साथ मिलकर मूंग की ग्रेडिंग रिपोर्ट को सही करके उसे वेयर हाऊस में रखवाने एवं माल की टीसी बनाने के बदले में दिनेश से दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की। दिनेश ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त कार्यालय में की। इसके बाद पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया।