Pilibhit News: अगर अचानक हाथियों से आमना सामना हो तो घबराने चिल्लाने या फिर अचानक हरकत करने से बचें. वहीं पटाखे वह ढोल नगाड़ों से शोर शराबा करते हुए टॉर्च से हाथियों की आंखों पर रोशनी डालें, जिससे हाथी के वापस लौटने की संभावना बढ़ जाती है