अहिवारा तहसील के ग्राम अछोटी एवं मुरमुंदा में भुइंया साफ्टवेयर को हैक कर जमीन के खसरा का बटांकन कर अवैध तरीके से बैंक से लोन निकाल लिया गया। यह मामला संज्ञान में आने पर दुर्ग संभागायुक्त ने प्रकरण की जांच कराई और दो पटवारियों के खिलाफ निलंबन कार्रवाई की गई थी। मामले में पुलिस को भी एफआईआर करने को कहा गया था।