CG News: सामान्य तौर पर देखा जाता है कि कुत्ता बिल्ली को देखते ही उसका शिकार करने दौड़ पड़ता है, लेकिन केशकाल मे स्वभाव से विपरीत बिल्ली और कुत्ता एक साथ रहते हैं। उल्लेखनीय है कि केशकाल के बिनुराज निवास में कुत्ता एवं पांच बिल्ली एक साथ रहते हैं और एक-दूसरे की देखभाल करते हैं।