भोपाल में डायल-112 की 39 चाबियां गुम, 2-2 हजार में बनवानी पड़ीं, बाद में असली भी मिल गईं

Wait 5 sec.

MP News: मध्य प्रदेश में भोपाल पुलिस की देखरेख में बड़ा कारनामा हुआ है, जहां 14 अगस्त को फ्लैग ऑफ के बाद डायल-112 के 63 नए वाहनों की चाबियों का पूरा गुच्छा गायब हो गया। जब चाबियों का पता नहीं चला तो बात वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची। वहां से गाड़ियों के लिए डुप्लीकेट चाबियां बनवाने का आदेश हुआ।