इंदौर में एक ही थाना क्षेत्र में फिर वैसा ही हादसा, खदान के गड्डे में दो बच्‍चे डूबे, तलाश जारी

Wait 5 sec.

टीआई के मुताबिक उनके साथ में रोहन प्रीत और अजय प्रजापति भी था। रोहन ने बताया वह काम से जा रहा था। शिवराज और प्रिंस ने नहाने के लिए बुला लिया था। डूबता देख कर रोहन और अजय ने स्वजन को बुलाया।