किसानों के लिए फायदेका सौदा है इस सब्जी की खेती, कम लागत में होगा दोगुना लाभ

Wait 5 sec.

बाराबंकी जिले के मसौली ब्लाक क्षेत्र के गंजरिया गांव के रहने वाले किसान लवलेश पारंपरिक फसलों से हटकर बैंगन की खेती की शुरुआत की. जिसमें उन्हें अच्छा फायदा देखने को मिला .आज करीब दो बीघे में बैंगन की खेती कर एक फसल पर 90 से 1लाख रुपए मुनाफा कमा रहे हैं.