CG News: बिलासपुर में तीज पर्व के एक दिन पहले ही हिर्री पुलिस की टीम ने हाईवे पर मायके जा रहीं महिलाओं को रोककर जुर्माना वसूला और लाठी दिखाकर सख्ती की। इसको डीजीपी अरुण देव गौतम ने गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर एसएसपी रजनेश सिंह ने हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान को निलंबित कर दिया है।