अमेरिका 50% तो भारत कितना लगाता है US पर टैरिफ, क्या इसे बढ़ा भी सकता है?

Wait 5 sec.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 अगस्त 2025 को भारतीय सामानों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की थी जो पहले से लागू 25% टैरिफ के साथ मिलकर कुल 50% हो गया है. यह टैरिफ भारत के रूस से तेल और सैन्य उपकरणों की खरीद को लेकर लगाया गया है जिसे अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध में अप्रत्यक्ष समर्थन मानता है. लेकिन सवाल उठता है कि भारत अमेरिका पर कितना टैरिफ लगाता है और क्या भारत इसे बढ़ा भी सकता है चलिए जानते हैं.अमेरिका का 50% टैरिफ और उसका कारणअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 अगस्त 2025 से भारतीय सामानों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लागू किया, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया है. यह टैरिफ खासकर टेक्सटाइल, रत्न-आभूषण, चमड़ा, झींगा और ऑटो पार्ट्स जैसे क्षेत्रों को प्रभावित करेगा. वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, भारत का अमेरिका को निर्यात लगभग 87 अरब डॉलर है, जो भारतीय जीडीपी का 2.5% है. इस टैरिफ से भारत की प्रतिस्पर्धा कमजोर हो सकती है, खासकर अमेरिकी बाजार में, जहां भारत का टेक्सटाइल और ज्वेलरी निर्यात प्रमुख है. अनुमान है कि भारत का अमेरिका के लिए करीब 66 फीसदी निर्यात इन टैरिफ से प्रभावित हो सकता है.अमेरिका ने किस देश पर लगाया सबसे ज्यादा टैरिफजानकारी के अनुसार अमेरिका ने अफ्रीकी देश लेसोथो पर सबसे ज्यादा 50% टैरिफ लगाया गया है. जो सबसे अधिक है. यह टैरिफ अमेरिका की 'रेसिप्रोकल टैरिफ' नीति का हिस्सा है, जिसमें अमेरिका उन देशों पर समान या उच्च टैरिफ लगाता है जो अमेरिकी सामानों पर भारी शुल्क लगाते हैं. लेसोथो का टैरिफ इसलिए उल्लेखनीय है, क्योंकि यह छोटा अफ्रीकी देश अमेरिका के साथ सीमित व्यापार करता है, लेकिन इसके उच्च टैरिफ के जवाब में अमेरिका ने यह कदम उठाया.भारत अमेरिका पर कितना टैरिफ लगाता है?वर्तमान में भारत अमेरिकी उत्पादों पर औसतन 10-20% टैरिफ लगाता है, जो उत्पादों के आधार पर अलग-अलग होता है. उदाहरण के लिए भारत ने 2018 में अमेरिकी स्टील और एल्यूमीनियम पर जवाबी टैरिफ लगाया था, जब अमेरिका ने भारतीय स्टील पर 25% और एल्यूमीनियम पर 10% टैरिफ लगाया. क्या भारत टैरिफ बढ़ा सकता है?अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर सख्त रुख के खिलाफ भारत भी जवाबी टैरिफ लगा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों और तकनीकी उपकरण पर टैरिफ बढ़ा सकता है. हालांकि, भारत का व्यापार घाटा अमेरिका के पक्ष में है, यानी भारत अमेरिका को ज्यादा निर्यात करता है. ऐसे में टैरिफ युद्ध से भारत को नुकसान हो सकता है.भारत अमेरिका को क्या-क्या बेचता हैभारत अमेरिका को दवाइयां और फार्मा उत्पाद, रत्न-आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल, वस्त्र और परिधान, पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग, बासमती चावल, हस्तशिल्प, होम डेकोर, चमड़ा, फुटवियर और सीफूड का निर्यात करता है.इसे भी पढ़ें-सबसे ज्यादा किस देश पर टैरिफ लगाते हैं डोनाल्ड ट्रंप, भारत किस नंबर पर?