भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार, 27 अगस्त को इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास ले लिया. अश्विन ने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. अश्विन के बाद अब 4 और क्रिकेटर आईपीएल 2026 से पहले संन्यास ले सकते हैं. इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हैं. 1- एमएस धोनी महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे. धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. इसके बाद से हर साल धोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर चर्चा होती है. अब खबर है कि धोनी आईपीएल 2026 से पहले इंडियन प्रीमियर लीग को भी अलविदा कह सकते हैं. आईपीएल 2025 में धोनी बल्ले से कमाल नहीं कर सके थे. ऐसे में अब वह संन्यास का फैसला ले सकते हैं. 2- मोईन अलीइंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे. मोईन गेंदबाजी में तो अच्छा कर रहे थे, लेकिन बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. ऐसे में आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले केकेआर अली को रिलीज कर सकती है. इसके बाद उनका नीलामी में बिकना काफी मुश्किल है. ऐसे में वह आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं. 3- मनीष पांडेमनीष पांडे भी आईपीएल 2025 में केकेआर की टीम का हिस्सा थे. मनीष को कुछ ही मैचों में खेलना का मौका मिला था. वह लंबे वक्त से टीम इंडिया से भी बाहर हैं. ऐसे में अब मनीष को कोलकाता रिलीज कर सकती है. मनीष का भी आईपीएल 2026 की नीलामी में बिकना मुश्किल है. ऐसे में वह भी जल्द संन्यास ले सकते हैं. 4- इशांत शर्माभारत के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इशांत आईपीएल 2025 में दिन के मैचों में गेंदबाजी करते वक्त काफी थक जाते थे. उनकी बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म उन्हें आईपीएल 2026 की नीलामी में अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल कर सकती है. इशांत भी जल्द आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं.