युवराज सिंह समेत इन क्रिकेटरों ने लड़ी कैंसर से लड़ाई, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड चैंपियन कप्तान भी शामिल

Wait 5 sec.

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी कई क्रिकेटरों को भी अपनी चपेट में ले चुकी है. युवराज सिंह का वो दृश्य कभी ना भूलने वाला है, जब वो 2011 वर्ल्ड कप में एक मैच के दौरान पिच पर बैठकर खांसने लगे थे. हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने खुलासा किया है कि उन्होंने स्किन कैंसर के कारण छठी सर्जरी करवाई है. क्लार्क ने बताया कि स्किन कैंसर असली होता है, साथ ही उन्होने लोगों से खास अपील करके यह भी कहा कि वो लगातार चेकअप करवाते रहें. दरअसल उनसे पहले भी कई सारे क्रिकेटर कैंसर से पीड़ित रहे हैं.माइकल क्लार्कसबसे पहले माइकल क्लार्क के बारे में बात करें तो उन्हें सबसे पहले 2006 में कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला था. वो अपने क्रिकेट करियर के दौरान इससे लड़ाई लड़ते रहे. साल 2019 में माथे समेत तीन नॉन-मेलेनोमा लीजन को निकलवाया था. बता दें कि मेलेनोमा कैंसर, मेलेनोसाइट्स नाम के स्किन सेल्स में होता है, जो मेलेनिन नामक पिग्मेंट के उत्पादन के लिए जिम्मेदार होती हैं. क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2015 ODI वर्ल्ड कप जीता था.युवराज सिंहयुवराज सिंह को सबसे पहले कैंसर से पीड़ित होने के बारे में साल 2011 में पता चला था. 2011 वर्ल्ड कप के बाद जांच में साफ हो गया था कि युवराज को कैंसर है. हालांकि इसके लक्षण पहले से दिखने लगे थे. उन्होंने बीमार होते हुए भी वर्ल्ड कप में 15 विकेट लेने के साथ 362 रन भी बनाए थे. उनके फेफड़ों में ट्यूमर पाया गया था. उनका USA में इलाज चला और कई महीनों के बाद उन्होंने 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली थी.रिची बेनॉडमाइकल क्लार्क के हमवतन रिची बेनॉड, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे और बाद में कमेंट्री करने लगे थे. उन्हें जिंदगी के आखिरी सालों में कैंसर ने घेरा, उन्हें भी माथे और खोपड़ी की त्वचा में कैंसर था. बेनॉड ने जब अपने कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी, उसके कुछ महीनों बाद ही 10 अप्रैल, 2015 को उनका निधन हो गया था.जॉफ्री बॉयकॉटजॉफ्री बॉयकॉट को साल 2003 में गले का कैंसर हुआ था. उन्हें अपनी बेहतरीन कमेंट्री के लिए जाना जाता है, लेकिन उस समय कैंसर के कारण उन्हें कमेंट्री छोड़नी पड़ी. उन्होंने रेडियोथेरेपी के 35 सेशन करवाए. अच्छी बात यह रही कि वो एक साल के भीतर ही ठीक होकर कमेंट्री के प्रोफेशन में लौट आए थे.एंडी फ्लावरसाल 2010 में एंडी फ्लावर इंग्लैंड टीम के हेड कोच थे, उस समय उन्हें दायें गाल पर स्किन कैंसर हो गया था. सर्जरी के बाद फ्लावर पूरी तरह फिट हो गए, जिसके बाद उन्होंने लगातार स्किन कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम किया है.ग्रीम पोलॉकदक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ग्रीम पोलॉक को साल 2013 में बड़ी आंत में कैंसर के बारे में पता चला था. वो इस बीमारी से पूरी तरह उबर तो गए, लेकिन इससे उनकी आर्थिक हालत पर गहरी चोट आई थी.मार्टिन क्रोन्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो ने 2012 में घोषणा करके बताया कि उन्हें लिम्फोमा कैंसर हुआ है. इस तरह का कैंसर इम्यून सिस्टम पर प्रहार करता है. शुरुआत में उनका ट्रीटमेंट अच्छा रहा, लेकिन 2014 में उनका कैंसर लौट आया था. साल 2016 में उनकी महज 53 साल की उम्र में मौत हो गई थी.सैम बिलिंग्सइंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने 2022 में बताया था कि उन्हें अपनी छाती में हुए मेलेनोमा कैंसर से निजात पाने के लिए 2 सर्जरी करवानी पड़ीं. बिलिंग्स भी उसके बाद स्किन कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करते रहे हैं.यह भी पढ़ें:2025 Asia Cup में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमों की ICC रैंकिंग क्या है? बेहद बुरा है पाकिस्तान का हाल