श्मशान में विराजते गणेश! भक्त चिताओं के बीच करते हैं उल्टी परिक्रमा, अनोखी...

Wait 5 sec.

Ganesha Temple Ujjain: आमतौर पर श्मशान घाट पर महिलाओं का जाना वर्जित रहता है मगर उज्जैन का एक ऐसा गणेश मंदिर है जो शमशान मे विराजित है. इस मंदिर मे दस भुजा धारी गणेश के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं प्रतिदिन चक्रतीर्थ पर पहुंचती हैं. इस मंदिर का इतिहास इतना रोचक है कि इस तांत्रिक गणेश भी कहते है.