एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड किसके नाम? टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय

Wait 5 sec.

क्रिकेट में बल्लेबाजों के शतक और गेंदबाजों की पांच विकेट हॉल की जितनी चर्चा होती है, शायद उतना फील्डिंग को खास महत्व नहीं दिया जाता है, लेकिन कई बार शानदार कैच मैच का रुख ही बदल देते हैं और यही वजह है कि फील्डिंग और फील्डर्स किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण हो जाती है. एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के लिजेंडरी फील्डर जोंटी रोड्स के नाम है. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी जगह बना पाया है.एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले 10 फील्डर्सजोंटी रोड्सएक वनडे मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के लिजेंडरी फील्डर जोंटी रोड्स के नाम है. जोंटी ने साल 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 कैच पकड़े थे.हैरी ब्रूकइस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक का नाम है. ब्रूक ने साल 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 कैच लपके थे.सलीम मलिकपाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलीम मलिक इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. मलिक ने साल 1984 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार कैच पकड़े थे.सुनील गावस्करपूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर इस लिस्ट में चौथे और टॉप-10 में इकलौते भारतीय हैं. गावस्कर ने साल 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ 4 कैच लपके थे.रिची रिचर्ड्सनवेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी रिची रिचर्ड्सन इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. रिची ने साल 1991 में इंग्लैंड के खिलाफ चार कैच पकड़े थे.केप्लर वेसेल्ससाउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी केप्लर वेसेल्स इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. वेसेल्स ने साल 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार कैच लपके थे.मार्क टेलरऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क टेलर 7वें नंबर पर हैं. टेलर ने साल 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार कैच पकड़े थे.कार्ल हूपरवेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी कार्ल हूपर इस लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं. हूपर ने साल 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ चार कैच पकड़े थे.केन रदरफोर्डन्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी केन रदरफोर्ड 9वें नंबर पर हैं. केन ने साल 1995 में भारत के खिलाफ चार कैच लपके थे.फिल सिमन्सवेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी फिल सिमन्स इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं. सिमन्स ने साल 1995 में श्रीलंका के खिलाफ चार कैच पकड़े थे.यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने कदम की होती है पिच? जानें गली क्रिकेट से कितना अलग है ICC का नियम