अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और तकनीकी पृष्ठभूमि रखते हैं, तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) आपके लिए शानदार मौका लेकर आई है. एएआई ने जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 28 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2025 तय की गई है.कुल 976 पदों पर भर्तियां होनी हैं और इनमें से अधिकतर पद उन युवाओं के लिए हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है. एएआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह भर्ती गेट (GATE) स्कोर के आधार पर की जाएगी.पात्रता मानदंडजूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या आईटी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों का गेट स्कोर होना अनिवार्य है.उम्र सीमा की बात करें तो, 27 सितंबर 2025 तक उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाएगी.एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी.ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी.दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल तक की छूट मिलेगी.यह भी पढ़ें : देशभर में हर तीसरा छात्र ले रहा प्राइवेट कोचिंग, शहरी इलाकों में खर्च ज्यादा: शिक्षा सर्वेसैलरी पैकेजइन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन पैकेज मिलेगा. जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर शुरुआती वेतन 40,000 रुपये प्रतिमाह से शुरू होकर 1,40,000 रुपये प्रतिमाह तक पहुंच सकता है. इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी, जिससे कुल सैलरी और बढ़ जाएगी.आवेदन कैसे करें?सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं.होमपेज पर "Recruitment of Junior Executives through GATE" लिंक पर क्लिक करें.अब रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी व पासवर्ड बनाएं.मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षिक विवरण भरें.जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें.सबमिट करने से पहले फॉर्म को ध्यान से पढ़ लें और फिर अंतिम रूप से जमा कर दें.फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट अपने पास जरूर रखें.यह भी पढ़ें : ट्रंप के टैरिफ से किन सेक्टर्स में ले-ऑफ का खतरा, जानें चली जाएंगी कितनी नौकरियां?