शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल और अभिमन्यु ईश्वरन क्यों नहीं खेल रहे दिलीप ट्रॉफी? यहां जानें असल कारण

Wait 5 sec.

Shubman Gill In Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी 2025 के पहले क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ जोन स्क्वायर और ईस्ट जोन के बीच मैच देखने को मिलने वाला है. वहीं क्वार्टर फाइनल 2 में नॉर्थ ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन इन मैचों के शुरू होने से पहले ही इन टीमों के कप्तान मैच से बाहर हो सकते हैं. शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल और अभिमन्यु ईश्वरन समेत कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में खेलते नजर नहीं आएंगे.शुभमन गिल दिलीप ट्रॉफी से बाहरईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, शुभमन गिल को नॉर्थ जोन टीम का कप्तान बनाया जा रहा था, लेकिन अब ये खिलाड़ी खराब तबीयत होने की वजह से ईस्ट जोन के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो सकता है. इसके बाद गिल को एशिया कप से पहले बीसीसीआई के बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी जाना है. इसके चलते गिल दिलीप ट्रॉफी के मैच छोड़ सकते हैं.अभिमन्यु की जगह रजत पाटीदार बने कप्तानईशान किशन के दिलीप ट्रॉफी से बाहर होने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन को ईस्ट जोन टीम की कमान सौंपी गई थी. लेकिन अब क्वार्टर फाइनल से पहले अभिमन्यु ईश्वरन को बुखार के चलते मैच से पीछे हटना पड़ा. ईश्वरन की जगह अब आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंपी गई है.क्वार्टर फाइनल में ध्रुव जुरेल भी बाहरध्रुव जुरेल को लेकर ये उम्मीद की जा रही थी कि ये खिलाड़ी सेंट्रल जोन टीम की कमान संभालता नजर आ सकता है, लेकिन ग्रोइन इंजरी के चलते ध्रुव जुरेल भी क्वार्टर फाइनल मैच से बाहर हो गए. इस मैच में टीम की कमान रोंगसेन जोनाथन के हाथ में है.रजत पाटीदार ने जड़ दिया शतकसेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच क्वार्टर फाइनल 2 मुकाबला जारी है. इस मैच में नॉर्थ ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वहीं रजत पाटीदार की टीम बल्लेबाजी करने उतरी. कप्तान पाटीदार ने इस मैच में 96 गेंदों में 125 रनों की शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नॉर्थ ईस्ट जोन से 2 विकेट खोते हुए 432 रन बना दिए हैं. वहीं दानिश मालेवर 198 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.यह भी पढ़ेंपाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंचेगा... पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की भविष्यवाणी ने सभी को चौंकाया