एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. हालांकि कुछ फैंस इस मैच को बॉयकॉट करने की मांग कर रहा हैं, लेकिन टिकटों की मांग आसमान छू रही है. आधिकारिक टिकट बिक्री अभी शुरू भी नहीं हुई है, फिर भी ब्लैक मार्केट में एक टिकट की कीमत 15.75 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है. ऐसे में आयोजकों ने चेतावनी दी है कि फैंस सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट खरीदें और धोखाधड़ी से बचें.15 लाख से भी ज्यादा कीमत पर बिक रही टिकटभारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार मुकाबला होगा. दोनों देशों के तनाव की वजह से कुछ फैंस इस मैच को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद मैच की टिकट आसमान छू रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लैक मार्केट में भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट 15 लाख से भी ज्यादा है.हालांकि, हैरानी की बात यह है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टिकट बिक्री शुरू नहीं की है. इसके बावजूद कई थर्ड पार्टी वेबसाइट्स ने टिकट बेचने शुरू कर दिए हैं. इनमें से कुछ साइट्स पर टिकट 26,256 रुपये (AED 1100) से लेकर 15.75 लाख रुपये (AED 66,000) तक में लिस्ट किए गए हैं. अधिकारियों ने फैंस को चेतावनी दी है कि वे इन फर्जी साइट्स से टिकट न खरीदें.आयोजकों ने फैंस को दी चेतावनीएशियन क्रिकेट काउंसिल ने फैंस को चेतावनी दी है कि वो इन फर्जी वेबसाइट्स से टिकट न खरीदें. ईसीबी चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुभान अहमद ने कहा, “एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) और ईसीबी को सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी करना पड़ा, जिसमें फैंस को सलाह दी गई कि वे टिकट सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही खरीदें, जब बिक्री शुरू हो.”रिपोर्ट्स के मुताबिक टिकटों की बिक्री अगले दो दिनों में शुरू होने की उम्मीद है.🎟️ ATTENTION FANS 🎟️An important update regarding tickets for the DP World Asia Cup 2025.#ACC pic.twitter.com/CYe4k0fRFi— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 19, 2025यह भी पढ़ें- शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल और अभिमन्यु ईश्वरन क्यों नहीं खेल रहे दिलीप ट्रॉफी? यहां जानें असल कारण