सोशल मीडिया पर अक्सर एक्सीडेंट से जुड़े वीडियो देखने को मिल जाते हैं. कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है, तो कई बार चमत्कारिक अंदाज में लोग बच जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक्सीडेंट के बाद एक कार तेजी से सड़क पर चल रही है. वहां से गुजर रहा एक शख्स कार का वीडियो बनाने लगता है. उसे समझ ही नहीं आता कि आखिर हुआ क्या. लेकिन सामने से दिखाई देता है कि एक शख्स आराम से उस दुर्घटनाग्रस्त कार को चला रहा है. वीडियो में दावा किया गया है कि यह गाड़ी टोयोटा की है. ऐसे में एक बात तो साफ है कि बॉडी भले ही बाहर से टूट-फूट गई, लेकिन अंदर मौजूद शख्स बिल्कुल सुरक्षित था.