कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें एंड्रॉयड फोन से ज्यादा आईफोन पसंद आता है. लोग इसे लग्जरी लाइफ से जोड़कर देखते हैं. लेकिन आईफोन इतना महंगा होता है कि हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है. ऐसे में मन मसोस कर वो सस्ते एंड्रॉयड फोन ही इस्तेमाल करता है. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसमें एक लड़का आईफोन खरीदने के शौक को जुगाड़ से पूरा करता है. ये लड़का आईफोन खरीदना चाहता था, लेकिन पैसे जुट नहीं पाए. ऐसे में इसने 3-4 पुराने मोबाइल लिए और उसके ऊपर असली सेब का टुकड़ा लगा दिया और इस तरह से उसने अपनी इच्छा पूरी की. वीडियो मजेदार है.