ठंडे पानी में घंटों भिगोकर बनती है Cold Brew Coffee, जानें क्‍यों है स्‍पेशल

Wait 5 sec.

Cold Brew Coffee Recipe: आजकल हेल्दी ड्रिंक्स का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में Cold Brew Coffee युवाओं की पहली पसंद बन गई है. यह न केवल एनर्जी देती है बल्कि स्मूद टेस्ट और चिल्ड टेक्सचर की वजह से गर्मी में फ्रेशनेस भी बढ़ाती है. कॉफी शॉप्स और कैफे में यह काफी डिमांड में है और सोशल मीडिया पर भी यह ड्रिंक तेजी से पॉपुलर हो रही है.