भनवारटंक के पास स्थित नाला बरसाती नाला है। इसमें जंगल का पानी आता है। सोमवार को जंगल में हुई बारिश के कारण पानी पुलिया के उपर से बह रहा था। इसे देख बस के ड्राइवर ने यात्रियों को खतरा भांपकर उन्हें पुलिया पैदल पार करने की सलाह दी। इसी दौरान हादसा हो गया।